Agriculture

मंडे मेगा स्टोरी- चीन ने बनाई पहली नियर स्पेस फोर्स: 50 किमी ऊपर से जासूसी और सटीक हमले की ताकत; कितना बड़ा खतरा

Published

on

2 दिन पहले

कॉपी लिंक

3 फरवरी 2023। अमेरिका का मोंटाना क्षेत्र। यहां न्यूक्लियर मिसाइलों की अंडरग्राउंड फैसिलिटी है। यहां के आसमान में करीब 20 किमी ऊपर एक जासूसी गुब्बारा देखा गया। अगले दिन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसे मार गिराने का आदेश दिया। अमेरिकी एयरफोर्स ने इसे F-22 रैप्टर एयरक्राफ्ट से अटलांटिक महासागर में मार गिराया।

अमेरिकी अधिकारियों ने बाद में बताया कि हाल के सालों में चीन ने ऐसे 2 दर्जन से ज्यादा जासूसी गुब्बारे 5 महाद्वीपों के 40 से ज्यादा देशों में भेजे हैं। इनमें भारत भी शामिल है। कुछ कड़ियां जुड़ने के बाद अब पता चल रहा है कि ये गुब्बारे महज संयोग नहीं, चीन का प्रयोग हैं।

चीन की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के रिसर्चर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Exit mobile version