Agriculture

‘हमें डर नहीं लगता’ कहकर घुसे, 41 मजदूरों को बचाया: मिलिए रैट माइनर्स से, 21 घंटे खोदा और मलबे में रास्ता बनाया

Published

on

उत्तरकाशीएक दिन पहलेलेखक: वैभव पलनीटकर

कॉपी लिंक

‘….मुझे टनल में जाने से डर नहीं लगता। यहां तो 800 मिमी का पाइप है, हम लोग तो 600 मिमी के पाइप में घुसकर भी रैट माइनिंग कर लेते हैं। ये तो रोज का काम है।’ यूपी के झांसी के रहने वाले परसादी लोधी ये सब मुस्कुराते हुए बताते हैं।

परसादी का ये कॉन्फिडेंस सही साबित हुआ, क्योंकि सिर्फ 21 घंटे में हाथों से उनकी टीम ने करीब 12 से 13 मीटर खोद दिया। अब उत्तराखंड के सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 16 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को निकाल लिया गया है।

रैट माइनर्स के मजदूरों तक पहुंचने के बाद NDRF की फाइनल रेस्क्यू टीम टनल के अंदर गई। अब मजदूरों को निकाल लिया गया है।

मजदूरों और रेस्क्यू टीम के बीच 60 मीटर की दूरी थी। 21 नवंबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Exit mobile version